सोमवार, 7 जनवरी 2013

जब तक

 


























मुझे तब तक प्यार करना जब तक 
 
मेरे बदन की सारी झुर्रियों को नाम से न बुलाने लगो तुम.
जब तक मेरी लटों में तुम्हारी उँगलियाँ अटकती हों
जब तक कि मेरी आँख के शीशे में देख पाते हो तुम ज़िक्र अपना
जब तक तुम मेरी साँसों में अपनी दास्ताँ पाते हो
जब तक मेरे होठों पर तुम्हारे नाम के कई महकते गुलाब खिलें.
जब तक तुम मेरी आवाज़ से उठकर मेरी आह को पढ़ने लगो.
जब तक तुम्हे ज्ञात न हो कि हमारी मौत साथ साथ लिखी है
जब तक मेरा हाथ तुम्हारे हाथ को पुकारता हो.

Related Posts with Thumbnails