बुधवार, 20 जुलाई 2011
शुक्रवार, 15 जुलाई 2011
मुझे ज्ञात नहीं कि इतिहास खुद को दोहराता है या नहीं ..
मुझे ज्ञात नहीं कि
इतिहास खुद को दोहराता है या नहीं
पर
जानता हूँ कि तुम नहीं !
मुझे याद है जब शहर का
बंटवारा हुआ था
न सिर्फ़ अरबी और यहूदियों के बीच
पर तुम्हारे और मेरे बीच भी
जब हम एक साथ थे.
हमने खुद को खतरों के
गर्भ में छुपा लिया
हमने मृत युद्धों से अपना घर बनाया
उन एस्किमो की मानिंद
जो "ठंडी" बर्फ से अपने
गर्म डेरे बनाते हैं.
बंटे शहर फिर मिल गए,
पर हम नहीं.
अब तक मैं जान चुका हूँ
इतिहास खुद को नहीं दोहराता,
क्यूंकि
जानता हूँ कि तुम नहीं !
^I Don't Know If History Repeats Itself by Yehuda Amichai
इतिहास खुद को दोहराता है या नहीं
पर
जानता हूँ कि तुम नहीं !
मुझे याद है जब शहर का
बंटवारा हुआ था
न सिर्फ़ अरबी और यहूदियों के बीच
पर तुम्हारे और मेरे बीच भी
जब हम एक साथ थे.
हमने खुद को खतरों के
गर्भ में छुपा लिया
हमने मृत युद्धों से अपना घर बनाया
उन एस्किमो की मानिंद
जो "ठंडी" बर्फ से अपने
गर्म डेरे बनाते हैं.
बंटे शहर फिर मिल गए,
पर हम नहीं.
अब तक मैं जान चुका हूँ
इतिहास खुद को नहीं दोहराता,
क्यूंकि
जानता हूँ कि तुम नहीं !
^I Don't Know If History Repeats Itself by Yehuda Amichai
शुक्रवार, 8 जुलाई 2011
इंतज़ार
एक तारे के इंतज़ार में
आकाश खोल के पढ़ते रहे
महकती रात की रानी
चांद पे पंजे मारती रही
काले लिबास में
बैठा इंतज़ार सुबकता रहा,
रास्ता भूला,
आधी रात
किसको आवाज़ दे?
आकाश खोल के पढ़ते रहे
महकती रात की रानी
चांद पे पंजे मारती रही
काले लिबास में
बैठा इंतज़ार सुबकता रहा,
रास्ता भूला,
आधी रात
किसको आवाज़ दे?
सदस्यता लें
संदेश (Atom)